Apple iPhone 16 Pro का डिजाईन व डिटेल हुआ लीक, जानिये 2024 में लांच होने वाले इस फोन के फीचर

Apple हर साल की तरह 2024 में भी लगभग सितम्बर के महीने में अपना नया फोन iPhone 16 लॉच करने जा रहा है। अभी हाल ही में इस फोन की फोटो और इसके फीचर के बारे में जानकरी लीक हो गई आईये जानते हैं इस फ्लेगशिप फोन के बारे में

iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में iPhone 15 Pro, Pro Max के मुकाबले ज्यादा बड़ी बैटरी और ज्यादा बड़ी डिस्पले देखने को मिलेगी।

जहां तक डिस्पले की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 16 Pro में डिस्पले साईज 6.27 और iPhone 16 Pro Max में डिस्पले साईज 6.85 रहेगा। इसका मतलब है कि ये दोंनो फोन अपने पिछले वर्जन के मुकाबले इनकी Height & Width ज्यादा रहेगी। जो कि इसे अलग ही लुक देगा।

जहां तक बात इस फोन के साईज के बढ़ने की है तो इसका फायदा इसके अंदर लगने वाली बैट्री के ज्यादा बड़ा होने के रूप में मिलेगा। डिस्पले बड़ी होने के साथ iPhone 16 Pro, Pro Max में इसकी बैटरी भी बड़ी होगी जिससे अच्छा बैट्री बैकअप देखने को मिलेगा।

iPhone 16 Pro, Pro Max में एक नया Capture बटन, फोन के दाहिनी ओर देखने को मिल सकता है। इस बटन को हल्का सा प्रेस करके आप फोटो क्लिक कर पायेंगे साथ ही इसे थोड़ा ज्यादा प्रेस करने पर विड्यिो रिर्काडिंग शुरू हो जायेगी। इस बटन का फायदा यू-ट्यूबर को सबसे ज्यादा मिलेगा। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इस बटन का प्रयोग अन्य फीचर को एक्टीवेट करने के लिये भी किया जा सकता है।

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को ज्यादा पॉवर देने के लिये इसमें नया A18 Bionic Chipset प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर केमरे की बात करें तो इसमें “Tera-Prism: लेंस का प्रयोग किया जायेगा जिससे आप 5X तक Optical Zoom कर पायेंगे जिससे क्लोज अप फोटो बहुत बेहतर हो जायेंगे

वहीं iPhone 16 Pro, Pro Max में आपको 48 Mega Ultra Wide कैमरा देखने को मिलेगा।

यहां एक बात देखने वाली है कि iPhone 16 Series के फीचर की ऑफिशियल एलांउसमेंट अगले एक या दो महीने में हो सकती है। इसलिये इस खबर को एक अफवाह भी माना जा सकता है। फोन के सही फीचर की जानकारी iPhone 16 Pro, Pro Max की लॉच से पहले एप्पल के द्वारा ही दी जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top